बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत
मुम्बई। राजस्थान औषधालय प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं बॉलीवुड अभिनेता Salim diwan का 12 मई को जन्म दिवस मनाया गया, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
मुम्बई के जोगेश्वरी में स्थित राजस्थान औषधालय ऑफिस में एमडी सलीम दिवान का बर्थडे सैलिब्रेट किया गया, बॉलीवुड अभिनेत्री मनमीत चौधरी, farnaz shetty , Arva Piplodwala, जोनू राणा, नरेन्द्र गुप्ता, प्रिती सिंह ने बर्थडे पार्टी में शिरकत की। वहीं आरएपीएल ग्रूप के सभी मैनेजर्स एवं कॉर्डिनेटर्स, डिजिटल डिपार्टमेंट, एचआर डिपार्टमेंट टीम सहित राजस्थान औषधालय परिवार ने उनको जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं राजस्थान औषधालय के डायरेक्टर dr. sattardiwan ने बधाई देते हुए कहां कि जिस तरह से राजस्थान औषधालय को ऊंचाईयों पर सलीम दिवान और पूरी उनकी टीम लेकर जा रही हैं, वो बधाई की पात्र है। उन्होंने उज्जवल भविष्य एवं दुआओं से नवाजा।
इस दौरान नेशनल सैल्स मैनजर सुरेश नायर ने सभी मैनेजर्स की और से बात करते हुए कैक खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं एच आर सीमा मुखर्जी ने भी कैक खिलाकर बधाई दी। उल्लेखनीय हैं, इससे पहले अभिनेता सलीम दीवान ने हर साल की तरह अपना जन्म दिवस इस बार भी मुम्बई के वर्सोवा में स्थित अंजुमन-आई-ईस्लाम गर्ल्स स्कूल के औरफनेज (अनाथालय) में अपना 38वां जन्म दिवस मनाया हैं, जहां उन्होंने अनाथ लड़कियों के साथ कैक काटा, इसके साथ ही उन्होंने सभी लड़कियों के साथ खाना खाकर बर्थडे सैलिब्रेट किया है।
इस दौरान बर्थडे पार्टी में डिजिटल डिपार्टमेंट के मैनेजर नावेद नूरानी, मैनेजर्स में एक्सपोर्ट मैनेजर सद्दाम मैमन, आईटी हैड अनीस सुनेसरा, रजनीश चौव्हान, जयंत मांजरेकर, कमलेश सोलंकी, अमर मूले, मुकेश पटनी, हितैश वाघेला, संदीप गौतम, आरएपीएल गु्रप के पीआरओ साजिद भाटी सहित हर स्टेट के कॉर्डिनेटर एवं आरएपीएल गु्रप के स्टॉफ उपस्थित थे।
मुंबई (एस.ए.भाटी) - हैल्थ को स्ट्रोंग बनाने के लिये खाने में क्या करे बदलाव (Healthy…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) World Vegan Day : आयुर्वेद में शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) Joints Pain - Pain Niwaran Churna : - एक सामान्य व्यक्ति के शरीर…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Increase Sexual Power : भागदौड़ भरे जीवन के अंदर खान-पान में लगातार…
मुंबई। (S.A. Bhati) - Diabetes Control Ayurvedic tips : आयुर्वेद में हर एक बिमारी का…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Diabetes Treatment in Ayurveda : हम हर रोज अनहेल्दी खानपान और बाहर…