छिन्दवाड़ा, । Seoni Free Medical Camp : राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रुप) द्वारा भारत भर में चलाये जा रहे ‘‘रोग मुक्त भारत‘‘ अभियान के तहत मध्य प्रदेश छिन्दवाड़ा जिले के सिवनी में श्रद्धा क्लीनिक में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के मरीजों को 8 तरह की मुफ्त दवां का वितरण किया गया।
शिविर प्रभारी बीएएमएस एवं जनरल फिजिशियन डॉ. अरूप सिंह ने बताया कि हर महीने की तरह इस बार भी राजस्थान औषधालय द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 65 मरीजों को जोड़ो का दर्द, गंठियावात, साईटिका, दमा, अनियमित माहवारी, सफेद पानी की शिकायत (ल्यूकोरिया), एलर्जी की मुफ्त दवां मरीजों को दी गई, जिसमें क्षेत्र के लोगों को फ्री दवां दी गई है।
शिविर में बीएएमएस डॉ. श्रद्धा सिंह ने बताया कि जिस तरह राजस्थान औषधालय द्वारा महिलाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन निरंतर किया जा रहा हैं, Seoni Free Medical Camp से सिवनी की महिलाओं को काफी लाभ पहुंच रहा हैं, महिलाओं से संबंधित तकलीफों का ईलाज काफी महंगा होता ,लेकिन आमजन के हित के बारे में सोचते हुए राजस्थान औषधालय प्रा. लि. द्वारा महिलाओं को मुफ्त दवां देने का कदम बेहद ही सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत भर में राजस्थान औषधालय को best Ayurveda pharmaceutical companies in India नाम से भी पहचाना जाता है।
डॉ. अरूप सिंह ने बताया कि शिविर में 65 से अधिक मरीजों को परामर्श एवं निःशुल्क दवा से लाभान्तिव किया गया। उन्होंने राजस्थान औषधालय मुम्बई का घन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इस तरह के शिविर से असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिला है, आरएपीएल ग्रुप से इस तरह के आमजन के हित में निःशुल्क शिविर आयोजित करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर आरएपीएल ग्रुप के बीडीओ अंकित कुमार मालवीय, क्लीनिक के चायू बिसेन, खुशबू वाडि़या सहित अनेक क्लीनिक के कर्मचारी उपस्थित थे।
मुंबई (एस.ए.भाटी) - हैल्थ को स्ट्रोंग बनाने के लिये खाने में क्या करे बदलाव (Healthy…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) World Vegan Day : आयुर्वेद में शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) Joints Pain - Pain Niwaran Churna : - एक सामान्य व्यक्ति के शरीर…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Increase Sexual Power : भागदौड़ भरे जीवन के अंदर खान-पान में लगातार…
मुंबई। (S.A. Bhati) - Diabetes Control Ayurvedic tips : आयुर्वेद में हर एक बिमारी का…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Diabetes Treatment in Ayurveda : हम हर रोज अनहेल्दी खानपान और बाहर…