राजस्थान औषधालय ने लाखों लोगों के परिवार में आई खुशियां – याद रहे कि राजस्थान औषधालय प्रा. लि. देश की उन आयुर्वेदिक कम्पनियों में शुमार हैं, जिसने भारत के करीब 5 लाख से अधिक लोगों को नशे से मुक्त करवाने में अपना बड़ा रोल प्ले किया है। आरएपीएल गु्रप के मैनेजिंग डायरेक्टर Salim Diwan का मानना हैं, कि देशभर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोविड-19 के दौरान कोरोना के मरीजों का ईलाज किया था, और उस समय आयुर्वेदिक दवाइयों का इस्तेमाल भारत के हर घर में किया जाने लगा था, जिसका परिणाम भी सभी को देखने को मिला था।
देश की राजधानी दिल्ली में Rajasthan Aushdhalaya pvt ltd इंडिया ने ईस्ट दिल्ली के आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को सम्मानित किया, जिसमें ऐसे आयुर्वेदिक चिकित्सक शामिल थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र में मानव सेवा के प्रति चिकित्सकीय सेवा से लोगों को लाभ पहुंचाया और कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य में अपनी महत्ती भूमिका निभाई हो।
east delhi में आयोजित हुए डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ईस्ट दिल्ली के प्रमुख आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. महेश कौशिक रहे जिन्होंने आयुर्वेदिक प्रणालियों और कोरोना के अनुभव को बताते हुए कहा कि कोविड का समय हर एक परिवार के लिये दुखदाई रहा, लेकिन आयुर्वेद की दवा खास तौर पर आयुर्वेदिक काढ़ा का जो परिणाम निकलकर आया था, उससे हर दुखी परिवार को एक राहत की किरण दिखाई दी थी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक क्षेत्रा में काफी वर्षो का अनुभव रहा जिस तरह हर आयुर्वेदिक चिकित्सकों का मनोबल और उन्हें एक मजबूती देने का काम जिस तरह राजस्थान औषधालय द्वारा किया जा रहा हैं, वो काबिले तारिफ हैं।
सम्मान समारोह में मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद डॉ. अल्ताफ अहमद ने बताया कि राजस्थान औषधालय की जो नशा मुक्ति की मेडिसिन हैं, उसके जो परिणाम सामने आ रहे हैं, वो एक शराबी के घर और परिवार को सही दिशा देने का काम कर रहे हैं, उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कई नशे की लत से परेशान परिवार को राजस्थान औषधालय की दवा से नशा पूर्णतया छोड़ने और नशा नहीं करने का अनुभव के बारे में जानकारी दी।
मुंबई (एस.ए.भाटी) - हैल्थ को स्ट्रोंग बनाने के लिये खाने में क्या करे बदलाव (Healthy…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) World Vegan Day : आयुर्वेद में शाकाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) Joints Pain - Pain Niwaran Churna : - एक सामान्य व्यक्ति के शरीर…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Increase Sexual Power : भागदौड़ भरे जीवन के अंदर खान-पान में लगातार…
मुंबई। (S.A. Bhati) - Diabetes Control Ayurvedic tips : आयुर्वेद में हर एक बिमारी का…
मुंबई। (एस.ए.भाटी) - Diabetes Treatment in Ayurveda : हम हर रोज अनहेल्दी खानपान और बाहर…