रांची। राजस्थान औषधालय (आरएपीएल ग्रुप) द्वारा भारत भर में चलाये जा रहे ‘‘रोग मुक्त भारत‘‘ अभियान के तहत झारखंड के रांची में डॉ. जी.अंसारी के नेतृत्व में Free Medical Camp का आयोजन Rajasthan Aushdhalaya द्वारा किया गया। जिसमें ईटकी के मरीजों को करीब 5 तरह की मुफ्त दवां बांटी गई। शिविर प्रभारी डॉ. अंसारी ने बताया कि राजस्थान औषधालय द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 120 से अधिक मरीजों को जोड़ो का दर्द, अस्थमा (श्वांस) दमां, नशा मुक्ति की दवां फ्री बांटी गई है।
इटकी बाजार में Free Medical Camp, 120 मरीजों को बांटी मुफ्त दवां
डॉ. अंसारी ने बताया कि जिस प्रकार से आमजन को Free Medical Camp से फायदा पहुंचाने के लिए जो सेवाएं राजस्थान औषधालय द्वारा दी जा रही हैं, उससे ऐसे वंचित परिवारों को लाभ पहुंचाया जा रहा हैं, जो महंगी दवाईयां होने के कारण अपना ईलाज नहीं करवा पाते हैं, शिविर में ऐसे ही क्षेत्र के लोगों को DR RELAXI CAPSULE, PAIN NIWARAN CHURNA, DAMA BUTI CHURNA, SURARI CHURNA दवां मुफ्त देकर लाभान्वित किया गया। उन्होंने राजस्थान औषधालय मुम्बई का घन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर से असहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिला है, आरएपीएल ग्रुप से इस तरह के आमजन के हित में निःशुल्क शिविर आयोजित करने के लिए आग्रह किया था, उसी को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर Rapl Group के आसिफ सहित अनेक क्लीनिक के कर्मचारी उपस्थित थे।