रोग मुक्त भारत अभियान – हर घर पहुंच रहा आयुर्वेद, मुफ्त बांट रहे मेडिसिन
हर घर आयुर्वेद – राजस्थान औषधालय प्रा. लि. मुम्बई द्वारा ‘‘रोग मुक्त भारत‘‘ अभियान के तहत देश के करीब 60 हजार से अधिक प्राईवेट प्रेक्ट्सिनर के साथ मिलकर आमजन को चिकित्सकीय सेवा से फायदा पहुंचाने के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाये जा रहे हैं, जिसके तहत पूरे देशभर में हर घर आयुर्वेद पहुंचाया जा रहा है।
फ्री मेडिकल कैंप के माध्यम से ऐसे अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद परिवारों को फ्री मेडिसिन दी जाती हैं, जो पैसों के अभाव में महंगी दवाईयां नहीं खरीद सकते हो, इसी सेवा भाव को मूल मंत्रा मानते हुए देश के हर राज्य, जिला, तालुका, गांव, ढ़ाणियों में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में जोड़ो के दर्द, अस्थमा, डायबिटिज, नशा मुक्ति सहित अनेक प्रकार की मुफ्त दवाईयां दी जा रही हैं। राजस्थान औषधालय प्रा.लि. मुम्बई leading Ayurvedic and Herbal Medicine Manufacturer in India एक बड़ी श्रृखंला में शामिल है।
राजस्थान औषधालय प्रा. लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर Salim diwan का कहना हैं, कि आरएपीएल ग्रूप देश के हर कौने में रह रहे लोगों तक मुफ्त दवां पहुंचाने के लिए काफी वर्षो से निरंतर कार्य कर रहा हैं, जिसमें हमसे जुड़े हुए डॉक्टर्स के क्लीनिक पर 5 दिन की मुफ्त दवां देकर जनमानस को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
उल्लेखनीय हैं, कि उतर प्रदेश के हर जिले में भी मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं, उसी के तहत बहराईच जिला मुख्यालय स्थित मेटकुहा चौराहा स्थित आर.एस. हर्बल हैल्थ केयर सेंटर पर जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, अस्थमा, डायबिटिज बवासीर सहित अनेक प्रकार की गम्भीर बिमारियों का ईलाज निःशुल्क किया गया।
कैंप प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र यादव के अनुसार हर महिना इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें आमजन को विभिन्न प्रकार की बिमारियों की दवा से लाभान्वित किया जाएगा।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.